सीकर : पिस्तौल के साथ केनरा बैंक में घुसा लुटेरा, गन प्वाइंट पर कर्मियों को बनाया बंधक, कर्मचारी की सूझबूझ से पकड़ा गया बदमाश

By: Ankur Thu, 08 Oct 2020 3:53:49

सीकर : पिस्तौल के साथ केनरा बैंक में घुसा लुटेरा, गन प्वाइंट पर कर्मियों को बनाया बंधक, कर्मचारी की सूझबूझ से पकड़ा गया बदमाश

बैंक में लूट की वारदात के डर बना रहता है की कब कौन लोतेरा आ जाए। हांलाकि सुरक्षा के लिए अलार्म व्यवस्था भी रहती हैं। इसी अलार्म व्यवस्था ने सीकर में एक बैंक को लुटने से बचा लिया। शहर में जयपुर रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केनरा बैंक में गुरुवार को बैंक खुलते ही हाथ में रिवॉल्वर लेकर आए एक बदमाश ने यहां दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया। उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर धमकाया। तिजोरी की चाबी मांगी। बैंक कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए लुटेरे का ध्यान बंटाया और सिक्यूरिटी अलार्म बजाया। इससे पुलिस अलर्ट हो गई और तत्काल बैंक पहुंच गई। इसके बाद लुटेरे को धरदबोचा। उसका नाम किशोर सैनी है। वह सीकर का रहने वाला है। उससे पूछताछ जारी है।

सीकर में इंडस्ट्रियल एरिया में केनरा बैंक की शाखा है। यहां काम करने वाले कर्मचारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह पौने 10 बजे ब्रांच खुल गई। मैं करीब 9 बजकर 52 मिनट पर बैंक आ गया। मैंने वहां मौजूद एक दो खाता धारकों का कैश जमा किया। तभी करीब पांच मिनट बाद एक लुटेरा आया। वह ब्रांच मैनेजर मैडम के पास आकर बोला कि खड़े हो जाओ। तब हमने मास्क नहीं लगा रखा था।

कर्मचारी के मुताबिक, पहले उसे लगा कि स्वास्थ्य विभाग से कोई कर्मचारी आया है, शायद मास्क नहीं लगा रखा है इसलिए कार्रवाई करने के लिए। तब मैं और एक साथी स्टाफ संजय खड़े हुए और केबिन से बाहर आए। तब हमने देखा कि लुटेरे बदमाश के पास हाथ में पिस्तौल थी। उसने मुझे गन प्वाइंट पर लेकर फर्श पर ही उल्टा लेटा दिया। इसके बाद मेरे साथी स्टाफ से मेरे हाथ बंधवा दिए।

इसके बाद दूसरे स्टाफ को भी उल्टा लेटाकर बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर से हाथ बंधवा दिए। कर्मचारी ने बताया कि फिर बदमाश ने गन प्वाइंट पर धमकाकर हमको जबरन घसीटवा कर नजदीक एक केबिन में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरे ने ब्रांच मैनेजर से तिजोरी की चाबी मांगी। उसने कहा कि मेरे पास नहीं है। एक अन्य स्टाफ के पास है। तब लुटेरे ने करीब पांच-दस मिनट का इंतजार किया। तब कर्मचारी रमेश आए। उन्होंने भी कहा कि मेरे पास चाबी नहीं है। किसी अन्य कर्मचारी के पास है। उनका बेटा बीमार है। करीब आधा घंटे बाद बैंक आएंगे। इस बीच मौका पाकर एक बैंककर्मी ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को धरदबोचा।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : पुलिस ने किया देह व्यापार का पर्दाफाश, तीन युवतियों सहित 2 लोग गिरफ्तार, एक युवक सेना का जवान

# जयपुर : जानवरों की हो रही दुर्दशा, बीमारी के चलते कंकाल हो रहे लंगूर के शरीर, वन विभाग बन रहा मूकदर्शक

# जयपुर : साइबर ठगी का मामला, खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए, डाउनलोड करवाई यह मोबाइल ऐप

# अजमेर : तस्करी के शक में धरा गया युवक, मिला 40 लाख रूपए का सोना, जयपुर से जा रहा था ब्यावर

# अजमेर : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, डेढ़ किलाे गांजे के साथ धरा गया तस्कर

# जयपुर : घर से हुई 20 लाख रूपए के सोने की चोरी, परिचित ही निकला चोर, पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com